Shanaya Kapoor का Blue Bikini Look पर Fans हुए दीवाने, Watch Video | Boldsky

2022-03-23 1

Shanaya Kapoor’s sartorial choices are always steal-worthy! Whether she is partying with her friends, attending a wedding or just chilling in a pool, she never fails to dole out fashion inspiration. The diva has now set Instagram on fire once again as she shared a stunning picture in a bikini. Shanaya, daughter of Sanjay Kapoor and Maheep Kapoor, looked absolutely sensational as she posed for a picture in a stylish blue bikini. She was seen chilling in a rooftop pool. “Aqua baby,” she wrote in the caption as she posted the photo.

बीटाउन की ग्लैमरस डीवाज में हॉट एंड ब्यूटीफुल शनाया कपूर का नाम भी शामिल हो गया है. अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज से पहले ही शनाया कपूर अपने गॉर्जियस और सुपर स्टनिंग लुक्स से फैंस के दिलों को जीत रही हैं.बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों शनाया कपूर के ही चर्चे हैं. डेब्यू मूवी से लेकर ग्लैमरस लुक्स तक, शनाया हर चीज में लाइमलाइट लूट रही हैं. अब एक्ट्रेस ने नए फोटो से सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया है.शनाया ने ब्लू सेक्सी बिकिनी में अपनी बोल्ड तस्वीर फैंस संग शेयर की है. फोटो में शनाया अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के लुक के साथ उनके एक्सप्रेशंस भी सुपर किलर हैं.शनाया की हॉट एंड सिजलिंग बिकिनी फोटो फैंस के दिलों को घायल कर रही है. एक्ट्रेस की फोटो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी की बाढ़ आ गई है.

#ShanayaKapoorBlueBikini